मजदूरी करने गए मृतक श्रमिको के परिवार को विधायक ने दी साहेता राशि | Majduri krne gaye mratak shramiko ke parivar ko vidhayak ne di saheta rashi

मजदूरी करने गए मृतक श्रमिको के परिवार को विधायक ने दी साहेता राशि

मजदूरी करने गए मृतक श्रमिको के परिवार को विधायक ने दी साहेता राशि

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - मेघनगर विकासखंड के ग्राम झारडाबार में रहने वाले युवक मजदूरी करने गुजरात गए हुए थे ! लेकिन जब मजदूरी कर अपने घर की और दो पहिये वाहन से लौट रहे थे तभी दो पहिया वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर,ट्रक की टक्कर से दो पहिये वाहन पर सवार एकही परिवार के तीनों लोगो की मौके पर ही मौत होगई ! श्रमिको का गुजरात के गोधरा के देवगढ़ बारिश में हुआ एक्सीडेंट !  मृतक श्रमिको के परिवार को विधायक वीरसिंह भूरिया ने अंतिम संस्कार हेतु सहायता राशि पांच पांच हजार रूपय तीनो मृतक परिवार के परिजनों दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post