विधायक भुरिया विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हूई | Vidhayak bhuriya vidhyalaya ke sanskritik karyakram main shamil hui

विधायक भुरिया विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हूई

विधायक भुरिया विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हूई

आजाद नगर (अल्केश शाह) - जोबट विधायक कलावती भुरीया आजाद नगर   कन्या हाई सेकंडरी स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मप्र सरकार शिक्षा की बेहतरी को लेकर कटिबद्ध है। छात्रों को सरकार की ओर से अनेकों सुविधाएं दी जा रही है। शिक्षक भी छात्रों की मन लगाकर अध्ययन पर ध्यान देवे, जिससे छात्र आगे चलकर अच्छे अंको से पास हो। इस दौरान विधायक भुरिया ने विजेता छात्रों को पुरुस्कार भी वितरित किये। स्कूल स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़, कन्या विद्यालय प्राचार्य विनोद कोरी, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य निलेश शाह व स्कूल स्टाप, जनपद सीओ निगम सर,ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हिरीश भाभर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजू जायसवाल, वरिष्ठ नेता मदन डावर , लईक भाई, भारता भाई, पार्षद नारायण अरोडा, पार्षद इकराम अजनार, आनंद शाह, पूर्व सा, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोनू भंवर, ब्लॉक उपाध्यक्ष सलमान बाबा ,नगर अध्यक्ष बबलू सनावर, मीडिया प्रभारी अरशद खान ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post