एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्यों का कार्ड वितरण व नवीन पदाधिकारियों का शपथ समारोह 29 जनवरी को | MP working journalist Union ke sadasyon ka card vitran

एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्यों का कार्ड वितरण व नवीन पदाधिकारियों का शपथ समारोह 29 जनवरी को


जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ब्लॉक इकाई जावरा एवं बडावदा तथा पिपलोदा के सदस्यों का कार्ड वितरण समारोह व नवीन पदाधिकारियों का शपथ समारोह 29 जनवरी 2020 को प्रातः 11:00 बजे होटल गुरुकृपा पर आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय उपाध्यक्ष श्री अभय सुराणा जिला अध्यक्ष श्री राकेश सोनी संभागीय सदस्यता प्रभारी एवं जिला महामंत्री श्री संजय चौधरी के मुख्य अतिथि में संपन्न होगा। उक्त जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा उपाध्यक्ष मोहिन खान कोषाध्यक्ष नारू भाई ने देते हुए बताया कि इस समारोह में तीनों ब्लॉक के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post