अस्पताल की मिट्टी के लिए सेम्पल | Aspatal ki mitti ke liye sample

अस्पताल की मिट्टी के लिए सेम्पल

अस्पताल की मिट्टी के लिए सेम्पल

अंजड (शकील मंसूरी) - सिविल अस्पताल अंजड के 50 बिस्तर अस्पताल के नवीन भवन निर्माण के लिए हाल ही में शासन से लगभग 9 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है। सिविल अस्पताल के निर्माण से पहले परिसर में पिआईयु विभाग बडवानी की टीम पहुंची। टीम ने अस्पताल परिसर में भूमि परीक्षण के लिए मिट्टी के नमूने लेकर लौटी। परीक्षण रिपोर्ट के बाद दो मंजिला नवीन अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा।

अस्पताल की मिट्टी के लिए सेम्पल

गौरतलब है कि लंबे अरसे से अंजड के प्राथमिक अस्पताल को 50 बिस्तरों के सिविल अस्पताल  के निर्माण की मांग उठने पर नगर अंजड के हाँस्पिटल सिविल अस्पताल बनाने की स्वीकृति का प्रस्ताव पारित हो चुका है। अस्पताल के नविन भवन के निर्माण को लेकर हाल ही में शासन की ओर लगभग 9 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। मंगलवार को बडवानी पि आई यु विभाग के इंजीनियर मंदिप डावर के साथ अन्य लोग पहुंचे। टीम ने यहां पर करीब पांच से छह फुट तक खुदाई की और मिट्टी के नमूने को लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post