विधायक भूरिया ने नगर परिषद की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियो को लगाई फटकार | Vidhayak bhuriya ne nagar parishad ki samiksha bethak lekar adhikariyon ko lagai fatkar

विधायक भूरिया ने नगर परिषद की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियो को लगाई फटकार

विधायक भूरिया ने नगर परिषद की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियो को लगाई फटकार

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने जोबट नगर परिषद की बैठक ली। इस दोरान उन्हाने नगर के कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए नगर परिषद की लापरवाही को देखते हुए परिषद के अधिकारीयो ओर जिम्मेदारो को जमकर फटकार लगाई। बेठक मे चर्चा के दोरान बहुत सारे विषयो पर अधिकारी विधायक भुरिया का जवाब ही नही दे पाए। पार्षदों ने भी बहुत सारे सवाल किए जिसका ना ही अधिकारी व नगर परिषद अध्यक्ष के पास जवाब ही नही मिला। बैठक में मुख्य समस्या जोबट नगर में मुख्यमंत्री नल-जल योजना लगभग चार सालो से काम चल रहा है, नगर की सड़कें खोद दी गई नगरवासियो को धूल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कृष्ण मंदिर से छोटा बस-स्टैंड का रोड कार्य वो भी अधर में लटका है। डिवाइडर रोड की रिकवरी विधुत लाइन के सम्बंध मैं नया बस स्टैंड, सब्जी मंडी ओर विधुत सामग्री एवं जल सामग्री के नाम पर फर्जी तरिके से लाखों रुपये की खरीदी फरोख्त की गई है। इस दोरान कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षदों ने विधायक सुश्री भुरिया से मांग की है कि नगर परिषद काले कारनामो की उच्च अधिकारी द्वारा जांच हो ओर परिषद मैं रेकार्ड जप्त किए जाए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post