एससी-एसटी समाज की महिलाओं के खिलाफ फेसबुक पर विनोद शर्मा द्धारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ज्ञापन सोपा
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - फेसबुक पर विगत 19 जनवरी को सुबह 9ः30 बजे से लेकर 10 बजे तक लगातार चार पोस्ट सार्वजनिक रूप से कर मध्यप्रदेश के एससी-एसटी समाज की महिलाओं को विनोद शर्मा तिवारी नाम के व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से रेप कराने बलात्कार करवाने की बात कही। इतना ही नही उसने फेसबुक से की पोस्ट में न सिर्फ कि महिलाओ को बल्कि राष्ट्रपिता गांधी, सविंधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ भी लिखा है। विनोद शर्मा तिवारी ने मध्यप्रदेश सरकार की योजना बताकर रेप करवाने पर पांच लाख मुआवजा ओर मासिक पेंशन देने की बात लिखी और समाज की महिलाओं को रेप करवाकर इस योजना का लाभ लेने का लिखा। जिसे कई लोगो ने लाईक किया और कमेंट कर शेयर भी किया है। इस मामले को लेकर आज खबर मध्यप्रदेश ग्रुप में व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट वायरल के बाद जिले के आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी दिनेशचंद्र सोलंकी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की ओर उन्होने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा-03 के पैरा-2,3,4,5,6,7,9,10के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। समाजजनो ने चेतावनी देते हुए कहा कि विनोद शर्मा तिवारी के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो नगर बंद कर उग्रआंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर आदिवासी समाज के अरविंद कनेश, केरम जमरा, सालम सोलंकी, मुकेश तोमर, दिलीप चोहान, रतनसिंह रावत, नितेश अलावा सहीत बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jhabua