वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां | Varshik utsav main bachcho ne di ek se badkar ek manmohak prastutiya

वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां

बचपन की यादें नृत्य पर बच्चों ने बटोरी ढेरों तालियां

वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां

झाबुआ (हैदर अली बोहरा) - सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ में प्रथम बार वार्षिक उत्सव 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शाम को श्री राम मंदिर प्रांगण में मनाया गया जहां पर बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सु मधुर गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिन्हें देख श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम भारती जिला समिति सदस्य हनुमंतसिंह राठोर गंगाखेड़ी विशेष अतिथि पत्रकार सुशील कुमार पाटीदार,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट एवं श्रीमती वीणा राठौर प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर झकनावद आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत में रामगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य गंदी मेडा ने स्वागत स्वागत एवं परिचय कराया गया श्रीमती मेडा ने सरस्वती शिशु मंदिर की पृष्ठभूमि को बताते हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा मुक्त हाथों से किए गए सहयोग की सराहना की एवं आभार माना।

वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां

मुख्य अतिथि हनुमंतसिंह राठौर ने ग्राम भारती का परिचय कराते हुए ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा बच्चों को संस्कार के साथ दी जा रही शिक्षा के बारे में बताया जहां पर शिशु मंदिर से विद्या अध्ययन कर बच्चों द्वारा शासकीय सेवाओं में उच्च पदों पर आसीन होने के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के  उत्साहवर्धन के लिए  प्रत्येक प्रस्तुति पर  उपसरपंच हरिश्चंद्र पाटीदार द्वारा  ₹100 प्रदान किए गए एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा भी  प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए गए  जहां पर बड़ी संख्या में श्रोताओं द्वारा  पूरा कराया कार्यक्रम के दौरान तालियों के द्वारा उत्साह वर्धन किया गया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया कार्यक्रम  की तैयारी में आचार्य सुनील बावरिया एवं दीदी अनीता वसुनिया, शोभा वसुनिया,  आरती पंवार एवं ग्रामीण दिनेश पाटीदार, प्रकाश गामड़, प्रकाश पाटीदार, दिलीप गामड़, तुलसीराम पाटीदार,अमरसिंग गामड़, हंशा शर्मा, सीमा वैरागी, आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम  का संचालन  पत्रकार रमेश सोलंकी करडावद द्वारा किया गया। एवं आभार गेंदी मैडा ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post