बड़े तालाब की पुलिया का भूमि पूजन किया गया | Bade talab ki puliya ka bhumi pujan kiya

बड़े तालाब की पुलिया का भूमि पूजन किया गया

बड़े तालाब की पुलिया का भूमि पूजन किया गया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ नगर के वार्ड क्रमांक एक में स्थित पीजी कॉलेज सर्किट हाउस एवं राम शरणम् राणापुर की ओर जाने वाले मेन रास्ते की पुलिया जोकि बारिश के समय में आमजन को निकलने में बहुत परेशानी होती थी जिसका आज भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया विशेष अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती मनु डोडिया र जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता नगरपालिका उपाध्यक्ष रोशनी डोडिया र राम शरणम् समिति के आनंद शक्तावत ने पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया

इस अवसर पर विधायक भूरिया ने कहा कि झाबुआ नगर मैं किसी भी समस्या समाधान करना मेरी प्राथमिकता रहेगी आज नगर पालिका परिषद द्वारा जो नगर में विकास कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय है स्वच्छता के प्रति भी नगर की आम जनता को जागरूक कर स्वच्छता मुहिम को तेज गति से किया जा रहा है हम सबको मिलकर इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है

इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री विजय पांडे, मानसिंह मेडा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना विनय भाबर मनीष व्यास नगर पालिका परिषद के पार्षद गण साबिर फिटवेल पपीश पानेरी रशीद कुरेशी नरेंद्र संघवी धूमा डामोर मालू डोडिया र आयुषी भाबर जाकिर कुरेशी अविनाश डोडिया र अजय सोनी बबलू कटारा अब्दुल शेख रवि डोडिया र जीतू पंचाल विवेक मेडा जिला कांगे्रस प्रवक्ता हर्ष भट्ट गोपाल शर्मा जितेंद्र शाह अलीमुद्दीन पेंशनर संघ अध्यक्ष रतन सिंह राठौर सैयद राजेश डामोर दीपू डोडिया र विजय भाबर सब इंजीनियर गणावा शुक्ला धीरेंद्र रावत पंकज गौड़ सुशील शर्मा ऋषि डोडिया र रिंकू रुनवाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post