विधायक भूरिया ने उदयगढ़ में 27 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क का भूमिपूजन किया | Vidhayak bhuriya ne udaygad main 27 lakh rupye ki lagat se nirmit sadak

विधायक भूरिया ने उदयगढ़ में 27 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क का भूमिपूजन किया

विधायक भूरिया ने उदयगढ़ में 27 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क का भूमिपूजन किया

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरीया ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उदयगढ़ में पिपलिया फाटक से उदयगढ़ मार्केट होते हुए प्रताप फलिया इमली चौराहा तक 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क भूमिपूजन किया।  इस अवसर पर विधायक सुश्री भुरिया ने कहा कि मप्र की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध है। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो में विकास की कोई कमी आने नही देगे। अंचलों में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरूप विकास कार्यो की श्रंखला जारी रहेगी। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री पटेल, जनपद सीईओ श्री रावत, उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार, ज्ञानसिंह मुजाल्दा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संगीता निंगवाल, उदयगढ़ सरपंच गजरा भाई, उपसरपंच जीतू गुजराती, रमेश सेठ जेन, सरपंच थानसिंह अरंडी फलिया, शैतान राठौड़, आईटीसेल अध्यक्ष अश्विन निगवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post