वनांचल की शाला के शिक्षक ने स्कूल को भेंट किया एलईडी टीव्ही
शाला को एलईडी टीव्ही मिलने से बच्चे हुए खुश
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के वनांचल के ग्राम कटंगी की माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री त्रिलोक सिंह तुरकर ने अपनी शाला के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए अपनी ओर से शाला को एक नई एलईडी टीव्ही भेंट की है। शिक्षक श्री तुरकर ने मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम से प्रेरित होकर अपनी शाला के ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े बच्चों के मानसिक विकास व ज्ञान वृद्धि के लिए यह टीव्ही सेट प्रदाय किया है। शिक्षक श्री तुरकर ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम के बच्चों को नवीनतम तकनीक से शिक्षा दी जा सके, इसके लिए उन्होंने शाला को एलईडी टीव्ही सेट प्रदान किया है। शाला को शिक्षक की ओर से प्रदाय किये गये एलईडी टीव्ही सेट का उपयोग बच्चों की वीडियो के माध्यम से पढ़ाई में किया जायेगा। जनपद शिक्षा केंद्र बिरसा से 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे वनांचल ग्राम कटंगी के बच्चे शिक्षक श्री तुरकर की इस पहल से बहुत खुश है। बच्चों को अब लग रहा है कि शाला में एलईडी टीव्ही आने से उन्हें पहले की तुलना में अच्छी शिक्षा मिलेगी और उनका रूझान भी प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर बढ़ेगा।
Tags
dhar-nimad