जुए के फड़ पर छापा, 7 जुआडी गिरफ्तार, 17 हजार 300 रूपये जप्त | Jue ke fad pr chhapa 7 juari giraftar

जुए के फड़ पर छापा, 7 जुआडी गिरफ्तार, 17 हजार 300 रूपये जप्त
               
जुए के फड़ पर छापा, 7 जुआडी गिरफ्तार, 17 हजार 300 रूपये जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - उप पुलिस अधीक्षक श्री तुषार सिंह ने बताया कि थाना अधारताल अन्तर्गत दिनॉक 20-1-2020 को सूचना मिली कि लालू के घर के सामने कुछ जुआडियान एकत्रित होकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना अधारताल के स्टाफ को हमराह लेकर तत्काल दबिश दी गयी, कटरा में लालू के घर के सामने बिजली के उजाले मे कुछ लोग जुआ खेलते हुये दिखे 2 लोग भागने मे सफल हो गये शेष को घेराबंदी कर पकडा पूछताछ पर सभी ने अपने नाम 1. मोह. हुसैन उर्फ गोलू पिता आमीर अंसारी उम्र 26 साल निवासी कटरा मस्जिद के पास कटरा थाना अधारताल जबलपुर 2. अजीम खान पिता अलीम खान उम्र 25   साल निवासी न्यू आऩंद नगर थाना अधारताल जबलपुर 3. मुईन अंसारी उर्फ मामू पिता अब्दुल हफीज उम्र 34 साल निवासी आजाद नगर मोहरिया गली नंबर 3 थाना हनुमानताल जबलपुर 4. मोह. तैय्यब पिता मोह इब्राहिम मुसलमान उम्र 42 साल निवासी रजा चौक डाँक्टर अली के पास थाना हनुमानताल जबलपुर ,5. सोनू बर्मन पिता राजकुमार बर्मन उम्र 25 साल निवासी गौरी शंकर मंदिर के पास कटरा थाना अधारताल जबलपुर 6. जरताब खान पिता अब्दुल मजीद खान उम्र 32 साल निवासी श्रीवास मार्केट कटरा थाना अधारताल जबलपुर 7. दिलशाद खान पिता मुख्तार खान उम्र 19   साल निवासी गली नंबर 4 मोहरिया थाना हनुमानताल बताये तथा भागने वालो के नाम लालू भाईजान एवं  शैफू भाईजान बताये, फड एवं जुआडियो के कब्जे से नगद 17 हजार 300 रूपये एवं 52 ताश पत्ते जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार 2 जुडियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
              
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी जरताब जुआ खिलाने का आदि है पूर्व मे भी थाना अधारताल मे पकडा गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post