वाहन में अचानक से लगी आग
काकनवानी (कोशतुभ व्यास) - गुरुवार को करीबन 7:00 बजे के आसपास बस स्टैंड पर घास से भरे नये पिकअप वाहन मे आग लगने से वाहन पूरा जल गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन में घास भरी हुई थी ग्रामीणो ने की आग पर काबु पाने की कोशिश उक्त पिकअप वाहन गोपालपूरा (बिहार) निवासी किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है।