राशन दुकानों का खाद्यान्न की खुलेआम कालाबाजारी
राशन दुकानों के समीप सरकारी राशन की हो रही खरीदी
आमला (रोहित दुबे) - सरकार गरीबो को कम दामो में राशन उपलब्ध करवाने हेतु भरसक प्रयास कर योजनाए संचालित कर रही है ।जिससे गरीबो के घरों में दो वक्त का चूल्हा जले और कोई गरीब भूखा न रहे ।लेकिन पेट की आग के अलावा भी गरीबो की ओर जरूरते होती है जिसका फायदा माफिया उठा रहे वही फायदा उठाने में सहयोग का कार्य कहि न कही सरकारी महकमे से जुड़े लोग भी कर रहे है ।ऐसा ही एक मामला आज आमला ब्लाक की कुटखेड़ी की शासकीय प्राथमिक साख राशन दुकान में देखने मे आया जहा राशन दुकान की बाउंड्रीवाल के सामने ही गरीबो के अनाज खरीदने के लिए दो दबंग व्यापारियों ने काउंटर लगाए थे जिसमें तोल काटे में राशन नापकर भरा जा रहा था ।कुटखेड़ी चोक में स्थित राशन दुकान के सामने खुलेआम सरकारी अनाज की बड़े पैमाने पर खरीदी की जा रही थी वही एक दुकान सार्वजनिक मंच में संचालित की गई थी ।ग्रामीणों की माने तो सप्ताह में जिस दुकान खुलने के दिन निर्धारित है उस दिन बकायदा दबंगई से यहा सरकारी अनाज की खुलेआम कालाबाजारी होती है ।इस मामले में सोसायटी दुकान के संचालक एस आर पवार से चर्चा करने पर उनका कहना था हमे कोई दिक्कत नही हमारा काम यहा अनाज देना है बाहर से हमे कोई लेना देना नही ।गौरतलब होगा कि राशन दुकान की चंद कदमो की दूरी पर बड़े पैमाने पर अगर अनाज की खरीदी हो रही तो सोसायटी संचालक पुलिस तहसीलदार,फूड इंस्पेक्टर को सूचित कर सकता है ।लेकिन यहां ऐसा नही हो रहा जिससे सीधे तौर पर देखा जा सकता है कि राशन दुकान संचालको की मिलीभगत से ही सरकारी अनाज ब्लेक हो रहा।
Tags
dhar-nimad