दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ | Do divasiy inspire award pradarshani ka hua shubharambh

दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

तीन जिलों के प्रतिभागी छात्र-छात्रायें अपने माडल के साथ हुए शामिल

दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - 09 जनवरी 2020 से महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया जा गया है। इस आयोजन में बालाघाट, मंडला एवं सिवनी जिले के 238 छात्र-छात्रायें अपने माडल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री रामकिशोर कावरे ने की। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल धुवारे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर के लटारे, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री पी के अंगूरे, एमएलबी के प्राचार्य श्री अश्विनी उपाध्याय एवं माडल लेकर छात्र-छात्राओं के साथ आये विज्ञान शिक्षक उपस्थित थे। इस प्रदर्शनी में बालाघाट जिले के 145, मंडला जिले के 32 एवं सिवनी जिले के 61 छात्र-छात्रायें अपने माडल के साथ शामिल हुए है। इस प्रदर्शनी में शासकीय स्कूलों की कक्षा 6 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये चयनित माडल को शामिल किया गया है।

दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का 10 जनवरी को दोपहर 2 बजे समारोह पूर्वक समानपन किया जायेगा। समापन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे करेंगी। इस कार्यक्रम में कटंगी विधायक श्री टामलाल सहारे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post