नागरिकता कानून को लेकर अवल्दा मैं खड़की मैं बैठक रखी | Nagrikta kanoon ko lekar awalda main khadki main bethak

नागरिकता कानून को लेकर अवल्दा मैं खड़की मैं बैठक रखी

नागरिकता कानून को लेकर अवल्दा मैं खड़की मैं बैठक रखी

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नागरिकता कानून संशोधन को लेकर अधिनियम के आज अवल्दा एवं खड़की संगोष्ठी बैठक का आयोजन कर 16 तारीख को धार जाने के लिए एक विशाल रैली निकाली जाएगी इस बैठक में नागरिकता कानून की चर्चा की गई जिसमें है विनोद जी शर्मा नहीं बताया कि विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर वह बजे की आरोप लगा रहे हैं कि नागरिकता कानून से नागरिकता खतरे में पड़ जाएगी उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होगा जो बाहर से आए हु भारत के अंदर जो रह रहे है नागरिकता दी जाएगी इस बैठक में विनोद जी शर्मा करण जी रावत मोहन जी आर्य शंकर सिंह निगवाल बहादुर सिंह बढ़िया निलेश जी राठौर संगोष्ठी प्रभारी राकेश जी मोटसरा मयंक खंडेलवाल भगवान सिंह भानु सिंह रुमाल पटेल एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post