तीन सो फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थापित होगी भारत माता की भव्य प्रतिमा | Teen so fir unchi pahadi pr sthapit hogi bharat mata

तीन सो फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थापित होगी भारत माता की भव्य प्रतिमा

तीन सो फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थापित होगी भारत माता की भव्य प्रतिमा

झाबुआ (मनीष कुमट) - मेघनगर विकासखंड की चैनपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र की 300फीट ऊंची पहाड़ी पर संगमरमर की सुंदर भारत माता की प्रतिमा पूरे विधि विधान के साथ स्थापित की जाएगी जिस पहाड़ी पर भारत माता का मंदिर बन रहा है पहुंचने के मार्ग को कठिन परिश्रम के साथ बनाया गया है पूर्व सरपंच जिला पंचायत सदस्य बहादुर सिंह भाबोर के अथक प्रयासों से ऊंचाई वाले क्षेत्र  को हरी-भरी करना फलदार और छायादार वृक्ष लगाना वहीं यात्रियों के लिए सामुदायिक केंद्र भी बनकर तैयार है पहाड़ी पर दो कूप भी बनाए गए हैं जिस पर लिफ्ट के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है पूर्व सरपंच बहादुर सिंह  के अनुसार चेनपुरा को पर्यटन स्थल की तरह विकसित किया गया है ग्राम पर पहुंचने के लिये शासन द्वारा चारों और पक्की सड़कों का निर्माण भी किया गया है दिल्ली - मुंबई रेलवे मार्ग यहाँ बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन भी स्थित है यहाँ पैसेंजर गाड़ी भी रूकती है पंचायत से लगा प्राचीन गांव शिवगढ़ भी है जहां सैकड़ों शिवालय होकर दर्शनीय स्थल है ग्राम बजरंग सागर तालाब जो भव्य होकर गव  घटो का सुंदर निर्माण भी हुआ है गोपाल वाल्मीकि गोशाला होने से यहाँ  सैकड़ों गाय भी विचरण करती है जो एक बहुत ही सुंदर प्राकृतिक क्षेत्र का नजारा दिखाई पड़ता है तथा बालक आश्रम बालिका आश्रम की भव्यता भी आकर्षण का केंद्र है चारों ओर खुले में हरी भरी लहराती फ़सल खेती करते आदिवासी किसान  मनमोह लुभाती नजारा है इस क्षेत्र में पेटलावद मेघनगर थांदला झाबुआ कल्याणपुरा के मार्ग में मध्य प्रदेश के साथ गुजरात राजस्थान के पर्यटक का आवागमन पदस्थ हुआ है यहां पिकनिक के लिए बहुत ही सुंदर सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त स्थान  है।

Post a Comment

Previous Post Next Post