प्रशासन को बड़ी दुर्घटना का इंतजार, कोई नहीं है टूटी पुलिया की सुध लेने वाला | Prashasan ko badi durghatna ka intezar

प्रशासन को बड़ी दुर्घटना का इंतजार, कोई नहीं है टूटी पुलिया की सुध लेने वाला

प्रशासन को बड़ी दुर्घटना का इंतजार, कोई नहीं है टूटी पुलिया की सुध लेने वाला

थांदलारोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - मध्य प्रदेश स्टेट हाईवे पर मार्ग मेघनगर से थादला आने-जाने वाले सजेली फाटक से थादला रोड स्टेशन के बीच एक पुलिया के पास ज्यादा मात्रा मे गहरा गढढा पहली नजर मे लगता हे उचित भराव नही करने से चार पहिया दो पहिया वाहन चलाने वाले को ऐक्सिडेंट का भय बना हुआ है यह गढ्ढा 15 फिट गहरा10 फिट लगभग चौड़ा हो चुका है धीरे-धीरे इसके आसपास जमीन भरभराकर कर गीर कर दीन प्रतिदिन गढ्ढा गहरा चौड़ा हो रहा हे रोड से सटा होकर दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा इस रोड पर कोई बड़ी दुर्घटना हो इससे पहले सबंधित विभाग जो भी हो मध्यप्रदेश रोड विकास निगम पी डब्ल्यू डी विभाग या रोड निर्माण ऐजंसी तत्काल भराव करवाऐ ओर भारी-भरकम वाहन जब भी इसके नजदीक से गुजरेगा यह रोड बैठकर गढ्ढा गहरा हो जाऐजा जिससे बडी दुर्घटना होने की सम्भावना हे इसके आसपास छोटे छोटे झाडीया होने से यह वाहन चालक को नजर भी नही आता इस ओर ध्यान देकर जल्दी गढ्ढा भरा जाऐ।

Post a Comment

Previous Post Next Post