भुमाफ़िया के होसले हुये बुलन्द | Bhu mafiya ke hosle hue buland

भुमाफ़िया के होसले हुये बुलन्द

भुमाफ़िया के होसले हुये बुलन्द

बरमण्डल (नीरज कुमार) - एक ओर जहां प्रशासन भूमाफियाओं पर कार्यवाही की बात कह रहा है वही बरमण्डल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तिलहन संघ की जमीन आदि ऎसी कई शासकीय जमीन हे जहाँ पर आज भी कई भूमाफियाओं ने कब्जा बनाया हुआ है। कुछ दिनों पूर्व भूमाफियाओं के नाम पर केवल गरिबो पर कार्यवाही की गई थी किन्तु पुनः कार्यवाही ठंडे बस्ते में जाने के कारण इन अतिक्रमणकर्ताओं के हौसले बुलंद हो रहे है। संजयकालोनी से लेकर पडूनी मैदान तक रोड के दोनों और अतिक्रमण से रोड की चौडाई ही कम हो गई है वहीं पडुनी मैदान की हालत ये है कि यहां बस स्टॉप से क्रासिंग करना भी खतरे से खाली नही है।  दुकान के आगे चद्दर डाल कर दुकान के साथ रोड तक अवैधानिक अतिक्रमण किया हुआ है जो जांच का विषय हे उस कारण वाहनों के आवागमन के समय बड़ी समस्या होती है व कभी भी इस स्थान पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

भुमाफ़िया के होसले हुये बुलन्द

उक्त  लाबरिया दसाई मुख्य मार्ग होने के साथ ही यहां पशु चिकित्सालय , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , राजस्व कार्यालय , आदिम जाति सेवा सहकारी समिति , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी है । उक्त मार्ग से प्रतिदिन बरमण्डल सहित आसपास के कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों व विद्यार्थियों का आवागमन रहता है साथ ही कई नेताओ व अधिकारियों का भी आवागमन इसी मार्ग से होता है किंतु कोई इस ओर ध्यान नही दे पा रहा है ।

भुमाफ़िया के होसले हुये बुलन्द

आगे देखने वाली बात यह हे की शासन केवल गरिबो पे हि कार्यवाही करता हे या जो सही मे अतिक्रमणकर्ता हे उन पर भी उचित कार्यवाही कर पाता हे या नही।

इनका कहना हे - बरमंडल अस्पताल व स्कूल की जमीन पर किये गए अतिक्रमण को लेकर पुर्व में कार्यवाही की गई थी जिसमें से एक भवन को राजसात तथा शेष बचे अतिक्रमणकारियों पर भी जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।
प्रकाश परिहार, तहसीलदार सरदारपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post