तीन दिवसीय बैगा ओलंपिक का हुआ समापन
प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित विधायकगण एवं अधिकारीगण हुए शामिल
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मुख्यालय के बैहर तहसील में आयोजित 3 दिवसीय बैगा ओलम्पिक का समापन 6 जनवरी को हुआ । समापन के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल जी शामिल हुए । 11 विधाओं में 10 जिलो की टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। मध्यप्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में शामिल हुए।
बैगा ओलम्पिक 2020 में हस्तकला प्रदर्शनी , रोजगार मेला एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आयोजन हुआ। सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओ का जौहर दिखाया और अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीमो को जीत दिलाई।
विजेता एवं उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
ओलम्पिक में विजेता एवं उपविजेता टीमो को मंचासीन अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया एवं खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल जी ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचकर आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इन खेलों का हुआ आयोजन
3 दिवसीय बैगा ओलम्पिक में वॉलीवाल,कब्बडी,खो-खो , रस्सा कस्सी,पाल खेल,गिल्ली डंडा, गोबल डंडा, धनुषबाण सहित अन्य खेलों का आयोजन हुआ।।
2020 के कैलेंडर का किया गया विमोचन
कार्यक्रम के उपरांत मंचासीन अतिथियों ने 2020 के कैलेंडर का विमोचन किया।
वही कार्यक्रम के समापन पर खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल जी ने आदिवासी बच्चो के साथ नृत्य भी किया
Tags
dhar-nimad