कार में लगी आग, कार पूरी तरह जलकर खाक
धरमपुरी (गोलू पटेल) - मनावर की ओर जा रही एक कार में लगी आग, कार पूरी तरह जलकर खाक, कोई जनहानि नही, उपजेल के समीप अंधे मोड़ पर एक कार का संतुलन बिगड़ा ओर नीचे गड्ढे में जा गिरी जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई,आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई,सूचना मिलते पुलिस और दमकल मोके पर पहुँची ओर आग पर काबू पाया,फिलहाल कार आग का कारण अज्ञात है और कार मालिक भी मौके पर नही मिला।
Tags
dhar-nimad