तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का हुआ समापन | Teen divasiy varshik utsav ka hua samapan

तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का हुआ समापन

अतिथियों द्वारा प्रतियोगियों को किया गया पुरस्कृत

तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का हुआ समापन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले के पेटलावद तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा  में 2 जनवरी से तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया था। 4 जनवरी को वार्षिक उत्सव का समापन आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें आयोजन का श्रीगणेश उपस्थित मुख्य अतिथि ठाकुर घनश्याम सिंह राठौर सेमलिया (पूर्व मंडी अध्यक्ष), आयोजन की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय वोहरा, विशेष अतिथि ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, पालक संघ अध्यक्ष आसिफ खान, करवड़ छात्रावास अधिक्षिका श्रीमती रेखा राव, राजेंद्र मिस्त्री के द्वारा मां शारदा की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का हुआ समापन

इन्होंने दिया उद्बोधन

बाद उपस्थित अतिथि ठाकुर घनश्याम सिंह जी सेमलिया ने अपने उद्बोधन में बच्चों को कई शिक्षकों द्वारा दी गई सीख को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। अजय बोहरा द्वारा बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आप पढ़ लिखकर अपने जीवन में कुछ ऐसा करें कि आपके परिवार का नाम रोशन हो सके। साथ ही मनीष कुमट ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भी इसी शासकीय स्कूल में पढ़ा हूं वह मुझे उपस्थित प्राचार्य श्री रमेश चंद्र चौरसिया, शिक्षक श्री राकेश जी मग, श्रीमती रेखा राव व श्री हेमेंद्र कुमार जोशी ने मुझे पढ़ाया है वह इनके द्वारा दी गई शिक्षा को अपने जीवन में उतारकर आज में इस लायक बना हूं की मैं कई संस्थाओं के पद पर आसीन होकर अपने कार्य का निर्वाह कर रहा हूं तो आप भी खेल के साथ-साथ शिक्षा को भी अपने 
जीवन में महत्व दें वह कुछ बनने की चाहत रखें। 

शाला में आवश्यकता की रखी मांग

समापन आयोजन में शिक्षक हेमेंद्र जोशी द्वारा मुख्य अतिथि ठाकुर घनश्याम सिंह जी सेमलिया वह अजय वोहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष से अपनी बात रखते हुए कहा कि अभी वर्तमान में आपकी सरकार है वह हमारी स्कूल में छात्राएं अधिक होने से आप एक कन्या हाई स्कूल या अतिरिक्त कक्ष, खेल मैदान की आवश्यकता है इस को ध्यान में रखकर आप इसकी जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाएं। इस पर ठाकुर घनश्याम सिंह जी सेमलिया ने कहा कि हम जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करवाएंगे।

विजेताओ को किया गया सम्मानित

तीन दिवसीय आयोजन में स्कूल द्वारा विज्ञान एवं भूगोल प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, सुगम संगीत प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण निबंध लेखन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कई आयोजन आयोजित किए गए। जिसमें जिन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन सभी को उपस्थित अतिथि गणों द्वारा प्रमाण पत्र वह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही समस्त प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। आयोजन का संचालन शिक्षक राकेश मग द्वारा किया गया आभार नारायणदास बैरागी ने माना। तत्पश्चात समस्त स्कूली छात्र छात्राओं एवं अतिथियों का स्नेहभोज आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post