छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त हुआ | Chhatr chhatrao main akrosh vyapt hua

छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त हुआ

छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त हुआ

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - महाविद्यालय के छात्रों को परीक्षा के नजदीक आते समय पर जब लाइब्रेरी की आवश्यकता पढ़ रही है तो यहां पर नकारात्मक भूमिका ही दिखाई पड़ती है छात्र-छात्राओं की परेशानी को लेकर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया कमलनाथ विचार सद्द्भावना मच जिला अध्यक्ष  शाहरुख खान एवं साथ कई छात्र-छात्राओं ने अपने भविष्य को लेकर महोदय को ज्ञापन देना चाहा तो  उनके उपस्थित ना होने पर  जब उनसे संचार माध्यम से संपर्क किया तो उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को और कांग्रेस को ही फंड नहीं देने को जिम्मेदार बताया उनके ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान पर छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त हुआ इस मामले में एनएसयूआई द्वारा सीधे मुख्यमंत्री से ही लाइब्रेरी संबंधी बात करने की बात कही गई है परंतु आगे विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए जल्द ही लाइब्रेरियन का काम  सुचारू रुप से हो ऐसी  मांग स्थानीय रूप से भी की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post