आज होगा बारिया के गुरुद्वारे श्री दशमेश दर्शन साहेब का उद्धघाटन
कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार करेंगे लोकार्पण
गधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी नगर के समीप ग्राम बारिया में गुरुगोविंद सिंह कॉलोनी में नवनिर्मित बने गुरुद्वारा श्री दशमेश दर्शन साहिब का उद्घाघाटन रविवार को होगा।
कार्यक्रम के आयोजक श्री गुरु सिंघ सभा बारिया प्रबंध कमेटी के प्रधान मंगल सिंह छाबड़ा खजांची इंदर सिंह बरनाला सचिव प्रेम सिंह ने बताया कि गुरु श्री गोविंद सिंह के 354 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में बारिया में बने नव निर्मित गुरुद्वारे श्री दशमेश दर्शन साहिब का लोकार्पण आज 5 जनवरी रविवार को मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री उमंग सिंघार के कर कमलों द्वारा किया जाएगा जिसमें विशेष अथिति के रूप में रिंकू भाटिया जी इंदौर गुरदीप सिंह भाटिया व कुलदीप सिंह डंक नरेंद्र सिंह सलूजा नानक सिंह जी गांधी एसपीएस भाटिया जी बड़वानी सतपाल सिंह जी बरनाला गंधवानी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे और अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में गुरुद्वारे का उद्घाघाटन कार्यक्रम संपन्न होगा।
श्री गुरुद्वारा साहिब के उद्घाघाटन और गुरु गोविंद सिंह जी के 354 वे प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब में दिनांक 3 जनवरी 2020 से तीन दिवसीय अखंड पाठ साहिब किया जा रहा है पाठ साहेब ज्ञानी बाबा मस्ताना सिंह ज्ञानी तकदीर सिंह ज्ञानी दीवान सिंह ज्ञानी रणजीत सिंह ज्ञानी दलजीत सिंह द्वारा किया जा रहा है पाठ की समाप्ति 5 जनवरी 2020 को होगी पाठ साहेब की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर (भंडारा) शुरू होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भोजन प्रसादी लेंगे।
साथ ही नवनिर्मित गुरुद्वारे के उद्घाटन को लेकर गुरु सिंघ सभा बारिया द्वारा नव निर्मित गुरुद्वारे परिषर को आकर्षक विद्युत सज्जा कर सजाया गया है और उदघाटन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।
Tags
dhar-nimad