स्वास्थ्य मंत्री ने सराहा वैज्ञानिक पल्लवी का रिसर्च | Swasthya mantri ne saraha vaigyanik pallavi ka research

स्वास्थ्य मंत्री ने सराहा वैज्ञानिक पल्लवी का रिसर्च

स्वास्थ्य मंत्री ने सराहा वैज्ञानिक पल्लवी का रिसर्च

इंदौर। स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने अमेरिका में रह रही  इंदौर की बिटिया डॉ. पल्लवी तिवारी के रिसर्च की सराहना की है। मंत्री सिलावट ने कहा है कि यह हम सबके लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे प्रदेश की बिटिया ने अमेरिका में कैंसर जैसी घातक बीमारी  के निदान के लिए ऐसे उपचार की खोज की है, जो मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस खोज को लेकर अमेरिका में क्लिनिकल ट्रायल्स भी शुरू हो रहे हैं।

इंदौर के केंद्रीय विद्यालय और जी एस आई टी एस से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाली बिटिया डॉ पल्लवी तिवारी अमेरिका में कैंसर के उपचार के लिए दुनिया भर में जाने-माने संस्थान  केस रिजर्व यूनिवर्सिटी क्लीवलैंड में असिस्टेंट प्रोफेसर और साइंटिस्ट हैं। उन्होंने कैंसर की उपचार की ऐसी विधि खोजी है जिससे अब कैंसर का पिन प्वाइंट उपचार होकर पेशेंट को कीमोथेरेपी जैसी कठिन और दर्दनाक पद्धति से निजात मिलेगी। 

मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि कैंसर के उपचार की दिशा में पल्लवी की यह खोज चिकित्सा के क्षेत्र में देश और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने मध्य प्रदेश के समस्तता नागरिकों की ओर से पल्लवी को बधाई दी है उन्होंने शुभकामनाएं देते हुये कहा है कि उनके द्वारा खोजे गए इस उपचार का लाभ जल्द से जल्द आम नागरिक को मिलने लगेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post