31 वाँ यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत
नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
थांदला (कादर शेख) - सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु जिला कप्तान विनीत जैन के निर्देश पर थान्दला पुलिस विभाग ने यातायात जागरूकता रथ व निजी स्कूली छात्रों के साथ पैदल मार्च करते हुए रैली निकाली। यातायात जागरूकता रथ रैली को नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल ने हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की। 31 वर्षों से प्रतिवर्ष 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता फलाने एवं लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, फिर भी लोगों की लापरवाही के कारण उन्हे सड़क दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण एवं सर्वेक्षण से पता चला कि देश में 78.7 प्रतिशत दुर्घटनाएं चालकों की गलती से होती है। चालकों की गलती के पीछे शराब/मादक पदार्थों का सेवन, वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करना, वाहनों में जरूरत से अधिक भीड़-भाड़ होना, निर्धारित गति से तेज गाड़ी चलाना एवं थकान इत्यादि। विश्वभर में देखा जाये तो भारत में लोग सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं, प्रतिवर्ष लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए है यह सिलसिला अभी तक कम होने के बजाय बढ़ा ही है जबकि भारत सरकार सड़क दुर्घटना से पीड़ित लोगों के इलाज हेतु कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। जबकि राज्य सरकारें भी इसमें बढ़चढ़ कर लोगों को यातायात के नियम के प्रति जागरूमकता फैलाने का काम कर रही है। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के स्लोगन के माध्यम से थाना प्रभारी बी एल मीणा, यातायात सब इंस्पेक्टर कुंवरसिंह रावत, एसआई. शुगरसिंह राजपूत, आरक्षक महेंद्रसिंह नायक, महिला आरक्षक अनिता व पूजा सहित थाना स्टॉफ जनता को जागरूकता के सन्देश दे रहे है। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक पत्रकार उपस्थित थे।
Tags
jhabua