स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन का वितरण किया गया
नगर परिषद एवं गणमान्य जन शामिल
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - नगर के वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद लाखन देवाना के सौजन्य से मेघनगर की रेल्वे कालोनी में स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन का वितरण किया गया मेघनगर को स्वच्छ बनाने के लिए यह पार्षद का एक प्रेरणादायक शुभ कार्य बहुत ही सुंदर ढंग से घर घर जाकर बड़ी समझाइए डस्टबिन बांटे गये इस इस शुभ कार्य में रोटरी क्लब के भरत मिस्त्री, मांगीलाल जी नायक एवं रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने डस्टबिन वितरण में अपना सहयोग दिया नगर परिषद अधिकारी विकास डावर के मार्गदर्शन तथा अपने सभी कर्मचारी एवं पूरे अमले के साथ डस्टबिन वितरण का कार सुचारू रूप से पूरा हुआ नगर परिषद अधिकारी विकास डावर ने सबको स्वच्छता के प्रति समझाइश दी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की आपका घर स्वच्छ होगा तो मेघनगर स्वच्छ होगा मेघनगर स्वच्छ होगा तो राज्य एवं देश स्वच्छ होंगे इस सुंदर कार्य में पत्रकार मोहन संघवी, हरिराम गिरधारी, सुनील जोशी, दीपक जैन,सुमित जैन एवं परिषद से राजा टांक, प्रवीण ठाकुर, इंजीनियर गुप्तासाहब एवं परिषद के सभी स्टॉप उपस्थित थे।
Tags
jhabua