समय पर विभागीय अधिकारी के नहीं पहुंचने पर पत्रकार लौटे बेरंग | Samay pr vibhagiy adhikari ke nhi pahunchne pr patrkar lote berang

समय पर विभागीय अधिकारी के नहीं पहुंचने पर पत्रकार लौटे बेरंग

समय पर विभागीय अधिकारी के नहीं पहुंचने पर पत्रकार लौटे बेरंग

मेघनगर - मेघनगर जनपद की सभागृह में 17 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारीयो को लेकर बैठक आहूत की थी समय प्रातः 11 बजे जिसमे पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन एक घण्टा तक प्रतीक्षा करने तक, नगर परिषद सीएमओ और एसडीएम के नही आने पर भारतीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह कट्ठा के नेतृत्व में सभी पत्रकार वापस अपने घर को लौट आए ! अधिकारी ही जब समय की इस गम्भीरता को नही समझेंगे तो इस महत्वपूर्ण बैठक में लेटलथिपी करेंगेही तो अन्य कार्यो में कितनी लेटलथिपी होती होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post