पीथमपुर क्षेत्र से धार रैली में काफी तादाद मे कार्यकर्ता हुए शामिल | Pithampur shetr se dhar raily main kafi tadad main karyakarta hue shamil

पीथमपुर क्षेत्र से धार रैली में काफी तादाद मे कार्यकर्ता हुए शामिल

पीथमपुर क्षेत्र से धार रैली में काफी तादाद मे कार्यकर्ता हुए शामिल

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका क्षेत्र से धार रैली में  काफी तादात में कार्यकर्ता शामिल हुए। अपने गालों पर तिरंगा रंगकर नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में धार रैली में पहुंचे।

भारत सुरक्षा मंच हम भारत के लोग के बेनर तले आयोजित महारैली एवं राष्ट्रगान में पीथमपुर के उत्साही युवाओं ने अपने गालों पर तिरंगा और तिरंगे से ही सी ए ए का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में धार पहुंचकर शामिल हुए।

पीथमपुर क्षेत्र से धार रैली में काफी तादाद मे कार्यकर्ता हुए शामिल

हाथ में राष्ट्रध्वज और सीएए के समर्थन वाली तख्ती लेकर पहुंचे। प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष कविता  वैष्णव, संजय वैष्णव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, नरेंद्र चौधरी कुंदन पंवार ,गणेश जयसवाल ,प्रकाश धाकड़ ,हंसराज पटेल ,सजन पटेल ,डॉ कृपाराम मुकाती,मांगीलाल पथरिया ,विजय सिंह रघुवंशी, मुकेश पांचाल, मुकेश पटेल ,संजय सोनी, मनोज धाकड़ ,एवं भाजपा के पदाधिकारी एवं पार्षदों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post