स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर नगर के प्रत्येक वार्डों के लिए किया रवाना | Swachhta rath ko hari jhandi dikhakr nagar ke pratyek wardo

स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर नगर के प्रत्येक वार्डों के लिए किया रवाना

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका परिषद को नंबर 1 पर लाने के लिए किया जा रहा पुरजोर प्रयास

स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर नगर के प्रत्येक वार्डों के लिए किया रवाना

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - आज नगर पालिका परिषद परिसर झाबुआ से स्वच्छता रथ को नगर के प्रत्येक वार्ड में भ्रमण कर ने और आमजन को जागरूक करने   को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू बेन डोडिया र ने  स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर नगर के प्रत्येक वार्ड मैं भ्रमण कर  रवाना किया गया

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रत्येक नगर निकायों में तिमाही स्वच्छता सर्वेक्षण हो रहा है हाल ही में झाबुआ नगर पालिका परिषद को मध्य प्रदेश नगर पालिका परिषद में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है 4 जनवरी से 31 जनवरी तक स्वच्छता संरक्षण 2020 का आकलन होगा इसी परिप्रेक्ष्य में झाबुआ नगर की जनता जनार्दन, व्यापारी गण, प्रबुद्ध जनों से भी सहयोग मांगा जा रहा है स्वच्छता रथ के माध्यम से नगर की जनता में जागरूकता एवं स्वच्छता के प्रति अलख जगाने व 7 महत्वपूर्ण बिंदु ओ के सवाल जवाब के लिए स्वच्छता एप को अपडेट कर झाबुआ नगर पालिका परिषद को नंबर एक पर लाने के लिए प्रचार प्रसार पुर जोर तरीके से किया जा रहा है

स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर नगर के प्रत्येक वार्डों के लिए किया रवाना

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनु बेन डोडिया र ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का हमारे नगर की परीक्षा की घड़ी है नगर की जनता व्यापारी गण प्रबुद्ध जनों के सहयोग से ही हम अपने नगर को पूरे प्रदेश में नंबर एक पर लाने के प्रयास को सफल कर सकते हैं परिषद द्वारा नगर में रात्रि कालीन सफाई अभियान भी सुचारु रुप से चालू है

स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल एवं स्वास्थ्य निरीक्षक युनूस उद्दीन कुरैशी ने बताया कि नगर के समस्त डिवाइडरो पर रंगाई पुताई रोगन के साथ वॉल पेंटिंग नगर की पुलियाओ के ऊपर नाले नालियों पर जालिया  पौधारोपण, फव्वारों को चालू कर ने एवं नगर के चौराहों पर फ्लेक्स लगाकर जनता को जागरूक करने कर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है आमजन के सहयोग से ही हम लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका परिषद को पूरे प्रदेश में 1 नंबर पर लाकर तमगा हासिल कर सकते हैं 

इस अवसर पर लेखापाल पंकज गौड  पार्षद साबिर फिटवेल बबलू कटारा विवेक मे डा दीपू डोडियार पूर्व पार्षद वीरेंद्र मोदी आनिशा राज सिंह प्रेम सिंह मुकेश चौहान आदि उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post