द ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा शेक्ष्णीक भ्रमण आयोजित किया
आजाद नगर (अल्केश शाह) - द ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा क्लास 6th से 9th के स्टूडेंट्स को एक दिवसीय शेक्ष्णीक भ्रमण पर *आई टी आई इन्सिटुट सेजावाड़ा* ले जाया गया । वहा पर संस्था प्रभारी श्री अविनाश भारती ने उपस्थित बच्चों को एडमीसन ओर ट्रेड के बारे मे विस्तारपुर्वक जानकारिया दी एवं रोजगार के संबंध मे अपने विचार बच्चो को बताये । हेड बॉय देव शाह,तनिशा सोलंकी,लब्धि जैन,सकिना मोगरा,आदम बदरी ,खुशाली, क्र्ष्णा, अस्मिता, लीसा, धेर्य शाह,जय जायसवाल,दक्ष बैस व अन्य छात्रो ने ए सी व डि सी मोटर के बारे मे जानकारी ली एव नोट किया । प्रिंसिपल व टीचरों का भ्रमण मे सराहनीय योगदान रहा।
Tags
jhabua