स्नेह सम्मेलन का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न | Sneh sammelan ka samapan samaroh evam puraskar vitran karyakram

स्नेह सम्मेलन का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

स्नेह सम्मेलन का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल मेघनगर में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ सर्व प्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर मंचासीन अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री वीरसिंग भूरिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता एस,डी,एम, श्री पराग जैन, ने की इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री नवल सिंह नायक, पत्रकार रहीम शेरानी, मनीष नाहटा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंदीलाल पडियार, डॉक्टर किशोर पडवाल, पार्षद जोगी वसुनिया, श्री भारत सिंह सांकला, तके सिंह नायक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युसूफ नन्हे खा, रोशन बारीया, राजा मानसीग, बहादुर हटीला, शाहरुख खान, अमित लालवानी, आदी उपस्थित थे। प्राचार्य एन,एस, नायक, छात्र परिषद के अध्यक्ष विजय वसुनिया, मुख्य परामर्शदाता श्री  सतीश पाटीदार, श्रीमती नीलम भाबोर, ने सभी मंचासीन एवं मुख्य अतिथि का स्वागत किया ! इस मौके पर प्राचार्य एन,एस, नायक, एवं अतिथि शिक्षक कवि निसार पठान, ने अपनी कविता के माध्यम से विद्यालय में जो कमियां थी वह विधायक महोदय को अवगत कराई ! 

स्नेह सम्मेलन का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

विद्यालय का फर्नीचर वॉल बाउंड्री शौचालय एवं कंप्यूटर आदी को लेकर विधायक महोदय को अवगत करवाया तो तत्काल विधायक वीर सिंग भूरिया ने  शिक्षा के मंदिर में 2 लाख रुपए के कंप्यूटर देने की घोषणा की साथ ही अन्य मांगों को भी पुरा करने को कहा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एस,डी,एम, श्री पराग जैन ने  अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अच्छी टिप्स दी गई ओर विद्यार्थीयो से कहा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने गुरु अपने माता-पिता व अपने देश का नाम रोशन करे नए साल की शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ! 

इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाएं व बालक आदि का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक दिनेश चौहान ने किया आभार प्राचार्य एन,एस, नायक ने माना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post