कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने किए स्थानीय अवकाश घोषित | Collector prabal sipaha ne kiye sthaniya avkash ghoshit

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने किए स्थानीय अवकाश घोषित

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने किए स्थानीय अवकाश घोषित

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टर प्रबल सिपाहा के आदेश अनुसार झाबुआ जिले में 15 जनवरी को मकर सक्रांति, 16 मार्च को शीतला सप्तमी और 28 अगस्त को गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। आदेश में बताया गया है कि यह स्थानीय अवकाष कोषालय व उप कोषालय तथा बैंको के लिए प्रभावशील नहीं रहेगा। इसके साथ ही जिन षैक्षणिक संस्थाओं की इन दिनांको को परिक्षाएं नियत है। इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नहीं रहेगा। परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post