डाॅ. शीना भूरिया को चिकित्सा के क्षेत्र में लंदन में प्राप्त हुआ यू.के. अवार्ड | Dr shina bhuriya ko chikitsa ke shetr main london main prapt hua

डाॅ. शीना भूरिया को चिकित्सा के क्षेत्र में लंदन में प्राप्त हुआ यू.के. अवार्ड

मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने किया डाॅ. भूरिया का भावभरा स्वागत

डाॅ. शीना भूरिया को चिकित्सा के क्षेत्र में लंदन में प्राप्त हुआ यू.के. अवार्ड

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - वरदान हाॅस्पिटल झाबुआ के माध्यम से आदिवासी अंचल में चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं देने पर पिछले दिनों लंदन में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की बहू एवं जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया की धर्मपत्नि डाॅ. शीना भूरिया को यू.के. अवार्ड प्राप्त होने पर उनका वरदान हाॅस्पिटल, गोपाल काॅलोनी झाबुआ पर पहुंचकर मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने भावभरा स्वागत किया तथा डाॅ. भूरिया को इस हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी के नेतृत्व में जिला सचिव प्रेमसिंह डेनियल, अन्य जिला पदाधिकारियों में श्रीमती जीवनबाला जैन, अन्नू भाबर, हेलन वसुनिया, जीमन खान, मुकामसिंह सोलंकी, भरत व्यास, राजेन्द्रसिंह अमलियार, लीला चैहान, शषि सोलंकी, शांति वसुनिया, जिला प्रवक्ता जफफर उल्ला खान, शंकर अजनार, गौरव सोलंकी, विजय तोमर, जितेन्द्रसिंह शक्तावत, मनोज बारिया, कैलाश सीनम, फतिया सोलंकी, तहसील पदाधिकारियों में प्रदीप भालेराव, गोपालसिंह कुषवाह, दिपेष सोलंकी, अनिल शर्मा, कमलेष बारिया, फिरोज खान, विजय शर्मा आदि ने वरदान हाॅस्पिटल पहुंचकर यहां डाॅ. भूरिया का भावभरा स्वागत किया। इस अवसर पर डाॅ. विक्रांत भूरिया भी विषेष रूप से उपस्थित रहे। डाॅ. शीना भूरिया का पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उन्हें इस सम्मान के लिए शुभकामनाएं दी गइ्र।

Post a Comment

Previous Post Next Post