सिंगोड़ी के पास कोल्हीया में चल रही भागवत कथा
अमरवाड़ा (अमर गीर) - अमरवाड़ा के सिंगोड़ी ग्राम के पास कोल्हीया गांव में विशाल भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जो लगभग 20 साल पुरानी परंपरा को निभा रहे हैं मथुरा से आए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रजनंदन जी महाराज अपने जादुई सुरों से लोगों का मन मोह रहे हैं और जीवन की कड़वी सच्चाई का असली स्वरूप अपने कथा वाचन में सुना रहे हैं भागवत कथा को सुनने दूरदराज से लगभग 15 से अधिक गांव से भक्तगण इकट्ठे होते हैं। वहीं आयोजक कर्ताओं ने बताया कि भागवत कथा के अंतिम दिन प्रसाद स्वरूप भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।
Tags
chhindwada