एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का कार्ड वितरण एवं तहसील इकाई का गठन समारोह आयोजित
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - जावरा एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का कार्ड वितरण एवं तहसील इकाई का गठन समारोह बुधवार दोपहर 1:00 बजे गुरु कृपा होटल में आयोजित किया गया!
सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प भेंट कर दीप प्रजववलित किया।
सभी अतिथियों का स्वागत यूनियन के अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा द्वारा किया गया एवं
पिछले 1 वर्ष की सभी गतिविधियो से सभी पत्रकारो को अवगत कराया।
किसी भी संगठन को चलाने के लिए समर्पण का भाव आवश्यक है।विशेष रुप से जब हम पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे है।तो हमारा दायित्व ओर बढ़ जाता है।
उक्त विचार एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के परिचय पत्र वितरण एवम ब्लाक इकाई के गठन समारोह के अवसर पर सम्भगीय उपाध्यक्ष अभय सुराणा ने व्यक्त किये।
आपने जावरा में हुये संभागीय सम्मेलन की सफलता के लिए सभी साथियों को बधाई दी।
इसी कड़ी के चलते जिलाध्यक्ष राकेश सोनी ने कहा कि पत्रकार बनना आसान है किंतु पत्रकारिता का दायित्व बड़ा है।हमे समाज मे रहकर स्वछ छवि के साथ पत्रकारिता करना चाहिये।ताकि समाज मे आपको सम्मान की दृष्टि से स्वीकारे।आपके कार्य की प्रसंसा हो।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार विशाल पारसर ने भी सम्भोधित करते हुए संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला ।संभागीय सदस्यता प्रभारी संजय चौधरी ने सदस्यता की जानकारी रखते हुए ब्लाक इकाई का गठन संम्पन करवाया।
एवं सर्वसहमति से पुनः तहसील इकाई के अध्यक्ष पद पर युसूफ अली बोहरा को मनोनीत किया।
उपाध्यक्ष पद पर मोईन खान ,धीरज राठौर, अफसर खान
कोषाअध्यक्ष पद पर लखन पोरवाल
महासचिव पद पर राजेंद्र जी श्रोत्रिय,
सहसचिव पद पर शेर खान
संयुक्तसचिव पद पर राघवेंद्र सिंह डौड़िया, नाहरू खान,
कार्यकारिणी सदस्य में
राहुल बैरागी, बंशीलाल पोरवाल,कीर्ति वर्रा राजकुमार पोरवाल, नागेश्वर धाकड़, संतोष राठौर, सुरेश धाकड़, राजमल मुछाल, एजाजउद्दीन शेख, अशोक पांचाल, मदनलाल बड़ोदिया,
को लिया गया। अथितियों ने नवीन पदाधिकारियो को बधाई देते हुए सदस्यता कार्ड वितरित किये।
आभार यूनियन के उपाध्यक्ष मोईन खान ने माना।
Tags
dhar-nimad