श्याम प्रेमी भक्त मण्डल का मिलन समारोह सम्पन्न | Shyam premi bhakt mandal ka milan samaroh sampann

श्याम प्रेमी भक्त मण्डल का मिलन समारोह सम्पन्न

श्याम प्रेमी भक्त मण्डल का मिलन समारोह सम्पन्न

थांदला (कादर शेख) - निःस्वार्थ श्याम प्रेमी भक्त मण्डल का मिलन समारोह खाटू के श्याम महाराज की मधुर भक्ति संध्या के साथ स्थानीय शांति आश्रम व बाँके बिहारी मंदिर पर आयोजित किया गया। श्याम इच्छा तक चले मिलन समारोह में सभी श्याम प्रेमी आपस में जय श्री श्याम के अभिवादन के साथ मिलें। वही शांति आश्रम पर मधुर भोजन प्रसादी ग्रहण की। उसके बाद निकट बाँके बिहारी मंदिर पर पहुँच कर श्याम प्रेमी मधुर गायक बंटी सोनी, बमबम व अध्यक्ष विपिन नागर, संचालक दीपक सोनी, मनोज सोनी ने श्याम ज्योत जलाई उसके बाद सभी श्याम प्रेमी भक्तिरस में सराबोर होकर ताली कीर्तन करते हुए श्याम ध्यान में लीन हो गए। बताया जा रहा है कि निःस्वार्थ श्याम प्रेमी भक्त मण्डल के आयोजन में किसी व्यक्ति विशेष का नाम न होकर करने वाला श्याम , करवाने वाला श्याम द्वारा आगामी प्रति कृष्ण पक्ष उजयारी ग्यारस को नगर के क्रमशः सभी मंदिरों में जाकर भजन कीर्तन किया जायेगा। युवाओं से जुड़े इस भक्त मण्डल से नगर में भौतिक चकाचौन्ध व नशे में जा रही युवा पीढ़ी में परिवर्तन देखने को मिल रहा है व भक्ति का माहौल निर्मित हो गया है।

श्याम प्रेमी भक्त मण्डल का मिलन समारोह सम्पन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post