कन्या शिक्षा परिषर की छात्राओ को मेले में घुमाने का विवाद पहुंचा कलेक्टर के पास | Kanya shiksha parisar ki chhatrao ko mele main ghumane ka vivad

कन्या शिक्षा परिषर की छात्राओ को मेले में घुमाने का विवाद पहुंचा कलेक्टर के पास

कलेक्टर ने जांच के आदेश कर होस्टल अधीक्षका को मूल पद पर भेजा

कन्या शिक्षा परिषर की छात्राओ को मेले में घुमाने का विवाद पहुंचा कलेक्टर के पास

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के जोबट कन्या शिक्षा परिषर की छात्राओं को मेले में घुमाने ओर लौटने पर कन्या परिषर में ताला लगा देने का मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर छत्राए समस्याओं को लेकर कलेक्टर सुरभि गुप्ता के समक्ष पहुंची। बुधवार देर शाम को जोबट कन्या शिक्षा परिषर की करीब 50 से अधिक छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती बताई।  छात्राओं ने कलेक्टर  सुरभि गुप्ता को कन्या शिक्षा परिषर की प्रभारी अधीक्षका की शिकायत की। इस दौरान कलेक्टर मेडम ने बंद कमरे में सभी छात्राओं से वन टू वन चर्चा की। कलेक्टर मेडम से चर्चा करने के बाद छात्राओं ने मीडिया को बताया कि हमको परिषर में सही खाना और नाश्ता नही मिलता है। शिक्षक भी गलत व्यवहार करते है। साथ ही मेले में हम छात्राओं के भृमण पर नही ले जाया गया। छात्राओं का कहना था कि हमारे साथ इस तरह का भेदभाव क्यों किया जा रहा है। जबकि अन्य छात्राओं को मेले में घुमाने ले गए थे। कन्या शिक्षा परिषर की अधीक्षका संगीता डॉवर ने बताया कि मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। मेरे स्टॉफ के लोग मुझे इस पद से हटाकर किसी ओर को बैठाना चाहते है। मुझ जो आरोप लगाए गए है वह सब बेबुनियाद होकर झूठे है। वही परिषर के स्टॉफ ने बताया कि हमने कन्या शिक्षा परिषर की समस्याओं को लेकर छात्राओं के साथ मिलकर उक्त मामले में अवगत करा दिया है। अब इस पर निर्णय कलेक्टर मेडम को लेना है। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुवे कलेक्टर श्रीमती गुप्ता  ने जोबट कन्या परिषर की अधीक्षका संगीता डॉवर को तत्काल कार्यमुक्त करते हुवे एवं उनको मूल पद पर भेजने तथा जांच के आदेश जारी किए है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post