श्री सिंघी श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में मंत्रणा बोर्ड के सदस्य मनोनीत हुये | Shri Singhi shri mohankheda tirth main mantrana board ke sadasya manonit

श्री सिंघी श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में मंत्रणा बोर्ड के सदस्य मनोनीत हुये

श्री सिंघी श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में मंत्रणा बोर्ड के सदस्य मनोनीत हुये

राजगढ़ - दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्ञानप्रेमी मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा व  आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वावधान में गुरु सप्तमी महामहोत्सव का एतिहासिक आयोजन श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में सानंद सम्पन्न हुआ। आचार्यश्री ने घोषणा करते हुये कहा कि नेशनल कमीशन फार माईनारिटी नईदिल्ली के सदस्य सुनिल सिंघी को तीर्थ रत्न से अलकृत करने के साथ ही श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में अध्यक्षीय सलाहकार मंत्रणा बोर्ड समिति में सदस्य के रुप में सम्मिलित किया जा रहा है । अगले वर्ष गुरु सप्तमी 20 जनवरी 2021 को जावरा निवासी धर्मचंद चपड़ोद को समाज रत्न अलंकरण से अलंकृत किया जावेगा । इस अवसर पर  सुनील सिंघी एवं  धर्मचंद चपडोद को तीर्थ के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, महामंत्री फतेहलाल कोठारी, कोषाध्यक्ष हुक्मीचंद वागरेचा, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी- शांतिलाल सांकरिया, मांगीलाल पावेचा, चम्पालाल वर्धन, जयंतिलाल बाफना, बाबुलाल खिमेसरा, बाबुलाल वर्धन, संजय सराफ, सुखराज कबदी, मांगीलाल रामाणी, कमलेश पांचसौवोरा, आनन्दीलाल अम्बोर, गौतम बालगोता एवं समाजसेवी भेरुलाल गादिया, जयंतिलाल कंकुचोपड़ा, मोहनलाल बागरा, भरत शाह, अशोक जैन, चिमनलाल जैन, अशोक कापडिय़ा, प्रकाश सेजलमणी, संतोष पुराणी, सेवन्तीलाल मोदी, राजेन्द्र खजांची, नरेन्द्र भण्डारी पार्षद, दिलीप भण्डारी, तीर्थ महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता व सलाहकार मंत्रणा बोर्ड समिति के सदस्यगण आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post