अज्ञात बदमाशों ने पिकपक वाहन को बनाया था अपना निशाना, चोरी करने में हुए असफल
पेटलावद (मनीष कुमट) - तहसील में शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि रायपुरिया थाना क्षेत्र के गांव बरवेट में अज्ञात चोरो ने एक पिकअप वाहन को अपना निशाना बनाया था, लेकिन पिकअप वाहन चोरी करने में वे असफल रहे। मिली जानकारी अनुसार रात्रि करीब 2 बजे बरबेट निवासी नीलेश पिता धर्मपाल सिंह राठौर के घर के सामने अपनी पिकअप वाहन खड़ी थी जिससे अज्ञात चोरो ने बैटरी निकाल कर हाथ से धकेल कर ले जा रहे थे लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। चोर वाहन को वही छोड़कर चले गए घटना की जानकारी हंड्रेड डायल को दी गई मौके पर हंड्रेड डायल पहुंची पायलट जुबान सिंह कतीजा प्रधान आरक्षक पार सिंह सिंगार सैनिक सुखराम मौके पर पहुंचे।
Tags
jhabua