कालाबाजारी की शिकायत पर 115 बोरी यूरिया जप्त | Kalabajari ki shikayat pr 115 bori yuriya japt

कालाबाजारी की शिकायत पर 115 बोरी यूरिया जप्त

कालाबाजारी की शिकायत पर 115 बोरी यूरिया जप्त

धार - ग्राम उमरबन में किसानों की शिकायत पर की राजेश पिता गजानन राठौड़ निवासी उमरबन के द्वारा यूरिया 400 रुपये बोरी के भाव पर लेकर ग्राम करौंदिया खुर्द बड़ी पुरा मोहल्ले में बेचकर धोखाधड़ी की जा रही है शिकायत के अनुसार कार्रवाई करते हुए मौके से मिनी आईसर ट्रक एवं उसमें रखा यूरिया 115 बैग जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा तीन बटे 7 व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 एवं 35 तथा कृषक के साथ धोखाधड़ी व कालाबाजारी भारतीय दंड संहिता 420 के तहत कार्रवाई की गई है, कार्रवाई में उर्वरक निरीक्षक प्रेम सिंह अनुभाग अधिकारी कृषि आरएन शर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड उमरबन पन्नालाल परमार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मोहन सिंगारे व सहायक संचालक कृषि डीएस मौर्य, आर के पांडे, श्रीकृष्ण जोशी, जिला उर्वरक निरीक्षक राजेश बर्मन के द्वारा की गई।

कालाबाजारी की शिकायत पर 115 बोरी यूरिया जप्त

Post a Comment

Previous Post Next Post