शोभायात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ | Shobhaytara ke sath shri ram katha ka shubharambh

शोभायात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ

शोभायात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - साईं मंदिर महिला मंडल मेघनगर तथा जय माता दी ग्रुप मेघनगर के तत्वाधान में आज राम कथा की शोभायात्रा शंकर मंदिर मेघनगर से शुभारंभ हुई शोभा यात्रा आजाद चौक बस स्टैंड एम साईं चौराहा होती हुई कथा स्थल दशहरा मैदान पहुंची शोभा यात्रा का ग्राम वासियों ने जगह-जगह फुल बसा कर स्वागत किया शोभायात्रा में महिलाओं में काफी उत्साह था गरबा नृत्य करते हुए भक्तजन यात्रा में उत्साहित होकर चल रहे थे शोभा यात्रा कथा स्थल पहुंचने के पश्चात जजमान श्री भूपेश भान  पुरिया ने श्री राम भगवान की पूजा की तथा कथा वाचक पंडित नरेश शर्मा जी का हार पहनाकर स्वागत किया व्यासपीठ पर विट्ठल प्रसाद शर्मा अनिल कोठारी प्रेमलता भट्ट आदि ने हार बनाकर पंडित नरेश शर्मा का स्वागत करें श्री गणेश स्तुति एवं हनुमान चालीसा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहां की बड़े पुण्य से प्रभु इच्छा से श्री राम कथा का आयोजन होता है आप सब बड़े पुण्य शाली हैं आप अधिक से अधिक संख्या में कथा में पधार कर कथा का पुण्य अर्जित करें कथा रोज 1:00 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक रितेश भानपुरा विट्ठल शर्मा दीपक कुमार अनिल कोठारी धर्मेंद्र पाटीदार आदि लोग उपस्थित थे शोभायात्रा में विशेष रुप से राम परिवार की झांकी सुशोभित हो रही थी रामचरित मानस ग्रंथ को जजमान श्री भूपेश भानपुरिया लेकर चल रहे थे शोभा यात्रा का नेतृत्व चंचल बाला  जितेंद्र शर्मा ने किया आज पंडित जी ने रामकथा का महत्व को समझाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post