सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर में मिला 600 से ज्यादा मरीजों को लाभ | Sarv rog nidan chikitsa shivir main mila 600 se jyada marijo ko labh

सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर में मिला 600 से ज्यादा मरीजों को लाभ

सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर में मिला 600 से ज्यादा मरीजों को लाभ

थान्दला (कादर शेख) - सभी प्रकार की बीमारियों के लिये ललित जैन नवयुवक मण्डल व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने मेगा हेल्थ केम्प का आयोजन किया जिसमें विभिन्न बीमारियों के 600 से ज्यादा रोगी लाभान्वित हुए। श्रीललित जैन नवयुवक मण्डल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती उत्सव मनाते हुए युवा इकाई के अध्यक्ष कपिल पीचा सचिव जितेंद्र सी घोड़ावत एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने बताया कि वर्तमान समय में हर समाज हर परिवार में कोई न कोई व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के शारीरिक रोग से जूझ रहा है। ऐसे में चिकित्सा सुविधा भी बहुत महंगी हो गई है। स्थानीय शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ. रविंद्रजी मिश्रा, राष्ट्रीय जनसम्पर्क अधिकारी शेषनाथ शुक्ला, उदय भारती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के जनसम्पर्क अधिकारी कैलाश शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ आर सी हालु, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्रजी घोड़ावत के मुख्य आतिथ्य विश्व प्रसिद्ध आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, चर्म व गुप्त रोग, शल्य रोग, नाक-कान-गला रोग, क्षय एवं छाती रोग के साथ साथ केंसर व मानसिक बीमारी आदि अन्य वायरल व घातक बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री ललित जैन नवयुवक मण्डल के कोषाध्यक्ष चर्चिल गंग, धर्मेश मोदी, प्रवीण पालरेचा, संजय व्होरा, भरत भंसाली, राकेश श्रीमाल, समकित तलेरा,  प्रांजल लोढा, राकेश तलेरा, प्रफुल्ल तलेरा, हितेश शाहजी, अंकुर व अंजल शाहजी, धर्मेश छाजेड़, महावीर गादीया, चिराग घोड़ावत, रवि लोढ़ा आदि सदस्यों ने शामिल होकर अर्थ सहयोग करते हुए सेवा का लाभ लिया वही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राजेन्द्र व्होरा, चंदू प्रेमी, आत्माराम शर्मा, अविनाश गिरी, हैदरअली कल्याणपुरावाला, पंकज चौरडिया, कीर्तिश जैन, अली असगर बोहरा, कादर शेख, मूलचंद गुप्ता, गोपाल चोयल, सुखराम मेहसन, गौरव दुबे, रानू राठौर, सुमित्रा मेड़ा, ज्योति भदाले आदि संस्था के सदय भी शामिल हुए वही शिविर में समाजसेवी तानसिंग मेड़ा, शासकीय उत्कृष्ट उमावि के एनसीसी हेड जयेश शर्मा सहित उनके बच्चों का व शासकीय कन्या उमावि, नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग रहा।

सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर में मिला 600 से ज्यादा मरीजों को लाभ

इन्हें किया सेवा सम्मान 20-20 अवार्ड से किया सम्मानित

श्री ललित जैन नवयुवक मण्डल थान्दला, आल मीडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) द्वारा समाजसेवा में अग्रणी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रविंद्रजी मिश्रा व जनसम्पर्क अधिकारी शेषनाथ शुक्ला, उदय भारती संस्था व आर डी गार्डी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. महाडिक, शिविर संयोजक डॉ. कैलाश शर्मा को देश की जनता के मुख पर खुशियाँ लौटाने के लिये सेवा सम्मान 20-20 अवार्ड से सम्मानित किया वही शिविर में आर डी गार्डी कॉलेज के सभी डॉक्टरों का भी सम्मान किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post