जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मैनेजर का नेक काम
सर्द मौसम में ग्रामीण बच्चों को स्वेटर बाँटे
थान्दला (कादर शेख) - डूंगरा फलिया पाड़ा धामन्जर की प्राथमिक विद्यालय के 50 बच्चों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिये जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा थान्दला के प्रबंधक पारसिंह मुणिया ने सेवा कार्य करते हुए सभी बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहनाए।
उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के अधिकांश बच्चों के पास पहनने को कपड़े भी नही है इसलिये इसका चयन किया। संस्था प्रधानाचार्य श्रीमती शांता मुणिया, श्रीमती लल्ली बरजोट सहित स्टॉफ ने उनके कार्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
jhabua