क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए पेटलावद से विश्वमंगल तारखेड़ी धाम तक पैदल यात्रा का हुआ आयोजन
पेटलावद (मनीष कुमट) - शनिवार की सुबह पेटलावद नगर से विश्वमंगल धाम तारखेड़ी के लिए पैदल यात्रीयों का दल बाबा विश्वमंगल के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ। जिसमे करीब 80 श्रद्धालु शामिल थे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य बाबा विश्वमंगल का आशीर्वाद पेटलावद नगर व क्षेत्र में हमेशा बना रहे, साथ ही क्षेत्र की सुख समृधि खुशहाली कायम रहे ऐसी कामना लेकर पेटलावद नगर के श्रद्धालु यात्रा पर निकले है। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
रायपुरिया में हुआ स्वागत
जब पैदल यात्रियों का दल रायपुरिया गांव पहुंचा तो ग्रामीणजनों ने सभी यात्रियों का स्वागत किया। झाबुआ चौराहे पर वर्धमान निमजा की दुकान पर सभी पैदल चलने वाले यात्रियों का अतिथि सत्कार किया गया। जिस पश्चात ग्राम बनी, बोलासा में भी स्वागत हुआ। सभी यात्री विश्वमंगल धाम के जयकारों के साथ डीजे की धुन पर साथ में चल रहे थे।
Tags
jhabua