शनीदेव भगवान का अभिषेक कर पूजा अर्चना की
थांदला (कादर शेख) - कलयुग के न्यायाधीश भगवान शनि देव के प्रथम शनिवार पर थांदला सनी मंदिर पर 2020 के प्रथम शनिवार पर सनी मंदिर पर शनीदेव भगवान का अभिषेक कर पूजा अर्चना समाज जनों ने भगवान से प्रार्थना कर विश्व में शांति , सबका कल्याण,सब स्वस्थ रहें प्रार्थना कर आरती केसरिया दूध का महाप्रसादी का धर्म लाभ लिया इस अवसर पर थांदला के राजू भाई धानक सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।
Tags
jhabua