शासकीय कन्या उमावि में हुआ वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ, छात्राओं ने दी नृत्य की प्रस्तुति | Shashkiy kanya umavi main hua varshik sneh sammelan ka shubharambh

शासकीय कन्या उमावि में हुआ वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ, छात्राओं ने दी नृत्य की प्रस्तुति

शासकीय कन्या उमावि में हुआ वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ, छात्राओं ने दी नृत्य की प्रस्तुति

राणापुर (ललित बंधवार) - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त प्रशान्तजी आर्या‌, अध्यक्षता सुनीता अजनार‌ नगर परिषद अध्यक्षा  कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद स्कूल स्टाफ द्वारा अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया।  मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परीक्षा के दौरान आने वाली विषय संबंधी कठिनाईयों का समाधान करने के लिए जिले द्वारा प्रारम्भ समाधान आन काल एवं समाधान आन  स्पाट योजना के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई अध्यक्षता कर रही सुनिता अजनार ने कहा विद्यार्थी जीवन ऐसा जीवन है, जो एक रत्न के समान है, इस रत्न को आप अपनी ईमानदारी से आगे बढ़ लिया तो ये रत्न आपको जीवन भर काम आएगा।, क्योंकि विद्यार्थी जीवन बार-बार नहीं आता है। संचालित स्वच्छता अभियान में छात्राओं का सहयोग चाहा गया। संस्था प्राचार्य खुजेमा अली द्वारा अतिथियों का परिचय देते हुए स्टाफ सदस्यों व छात्रा परिषद द्वारा अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया गया। छात्राओं कु. दिव्या रावत, कु करीना भाबौर, कु.सुनिता अजनार द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ‌कु. शि्वानी दिलिप नायक द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य गीत की प्रस्तुति दी गई , कु. किरण एण्ड पार्टी व परी यशवंत सोनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां प्रस्तुत की गई। 

शासकीय कन्या उमावि में हुआ वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ, छात्राओं ने दी नृत्य की प्रस्तुति

इस अवसर पर कक्षा 6टी से 12वी तक की  छात्राएं लगभग 800 छात्राएं एवं स्टाफ सदस्यों में  प्रधान पाठक राजेश गौड़, वरिष्ठ अध्यापक डी एस बघेल, अमरसिंह सोलंकी, मुख्य परामर्शदाता मनमोहन दूर्गेशवर, पीसी पंचाल प्रभा चतुर्वेदी, अनन्त टेलर, दीपक टेलर , अभय पण्डया, कलावती भूरिया एवं अतिथि शिक्षक ललीत दवे , रमेश चौहान, अभिज्ञा जौशी, मुकेश भाभोर, माधवी सोलंकी, सुनिता नागर, वन्दना किराड़, आरती राठौर, पिनल सोनी, दीपक टेलर, प्रदीप जैन, रणजीत सिंह डामोर, दीपक तनपुरे खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनीजी, उत्कृष्ट प्राचार्य अरविंद नायक , सेवानिवृत्त शिक्षिका हंसा डोसी एवं सूर्यकांता पण्डया, पत्रकार महेश जैन, मुकेश वसुनिया, आदि  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेश डोषी द्वारा किया गया। शिक्षक मनमोहन दुर्गेश्वर ने आभार माना।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News