बालिका ने नवाणु यात्रा के साथ छठ यात्रा का भी लाभ उठाया
बामनिया (प्रितेश जैन) - मुस्कान लुणावत 15 वर्षीय कक्षा ग्यारव्ही की बालिका ने नवाणु यात्रा बड़े उमंग , उत्साह और साहस के साथ पूर्ण की । बालिका ने नवाणु यात्रा के साथ छठ यात्रा का भी लाभ उठाया जिसमे चोविहार बेला करके अपनी 7 यात्रा पूर्ण की। पालीताना शत्रुंजय गिरिराज में चार किलोमीटर में लगभग 2700 पंक्तियां है।दो दिन में इन पंक्तियो को चढ़ते उतरते तीर्थ की7 यात्रा करनी होती है।जिसमे दो दिन तक बिना अन्न जल ग्रहण किये मंदिर में विराजित दादा आदिनाथ के दर्शन करना होता है।जिसके बाद यह कठिन यात्रा पूर्ण होती है।बामनिया श्री संघ मुस्कान लुणावत की अनुमोदना करता है जिसने लुणावत परिवार और श्री संघ का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया।
Tags
jhabua