शक्ति विद्यापीठ स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित
राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - राजोद में स्थित शक्ति विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रताप जी ग्रेवाल,श्री दिनेश जी ग्रेवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र सिंह जी राठौर ,जनपद सदस्य श्री ध्रुव नारायण सिंह जी राठौर,श्री राजेश नाइमा सरिता राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित थे बच्चों ने उम्दा प्रस्तुति या बच्चों ने उम्दा प्रस्तुतियां प्रस्तुत की बड़ी संख्या में पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम सिंह जी राठौर ने की कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन व माल्यार्पण कर की गई स्वागत उद्बोधन कुलदीप सिंह राठौर ने दिया वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति शर्मा ने किया ।आभार प्रदर्शन श्री राधेश्याम जी को पोपण्डिया ने किया अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चे व खेलकूद में प्रथम द्वितीय स्थान वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
Tags
dhar-nimad