धार आबकारी विभाग की कार्यवाही वृत मनावर के फरार मुलाजिम को किया गिरफ्तार | Dhar abkari vibhag ki karyavahi vrat manawar ke farar mulajim ko kiya giraftar

धार आबकारी विभाग की कार्यवाही वृत मनावर के फरार मुलाजिम को किया गिरफ्तार

धार आबकारी विभाग की कार्यवाही वृत मनावर के फरार मुलाजिम को किया गिरफ्तार

धार - कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देशन एंव सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत वृत्त मनावर के प्रकरण क्रमांक 562/19 दिनांक 26/08/2019 धारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (2000)की धारा 34(2) मे बरामद 70 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया था आरोपी विनोद पिता मांगीलाल उम्र 22 वर्ष निवासी खुमानपुरा देवला मनावर फरार था जिसे  वृत मनवार में आज दिनांक 4/1/2020 सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री गोपाल सिंह राठौर एंव आबकारी उपनिरीक्षक एस. एन. सिंगनाथ की टीम द्वारा  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया न्यायालय के आदेशनुसार आरोपी को  न्यायिक हिरासत में जेल  भेजा गया है  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post