प्रशिक्षु आईएसएस अधिकारियों ने किया जिले का भ्रमण
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल तीन दिनों के बालाघाट जिले के भ्रमण पर आया था। यह दल मंडला जिले के भ्रमण के बाद बालाघाट पहुंचा था। इस दल में शामिल अधिकारियों ने प्रथम दिन मलाजखंड में हिन्दुस्तान कापर लिमिटेड की खदान का भ्रमण कर वहां की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को समझा। दूसरे दिन इस दल ने भरवेली मायल की अंडरग्राउंड माईंस का भ्रमण किया और मैंगनीज के खनन व शोधन की प्रक्रिया को देखा। तीसरे दिन अधिकारियों का यह दल जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुआ और जिला प्रशासन के कार्यों व गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह एवं सहायक कलेक्टर श्री अक्षय तेम्रावाल से चर्चा की। सर्व शिक्षा अभियान के सहायक यंत्री श्री भास्कर शिव ने इस प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए लाईजनिंग का कार्य किया और उन्हें जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया।
Tags
dhar-nimad